लखनऊ : सीएम योगी ने करी पूर्वोत्तर के विद्यार्थियों से मुलाकात

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की की तरफ से प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाले अंतर राज्य छात्र जीवन दर्शन कार्यक्रम के तहत आयोजित की गयी राष्ट्रीय एकात्मता यात्रा-2023 के दौरान आज बुधवार को 27 विद्यार्थियों के एक समूह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करी।

लखनऊ : सीएम योगी ने करी पूर्वोत्तर के विद्यार्थियों से मुलाकात

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की की तरफ से प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाले अंतर राज्य छात्र जीवन दर्शन कार्यक्रम के तहत आयोजित की गयी राष्ट्रीय एकात्मता यात्रा-2023 के दौरान आज बुधवार को 27 विद्यार्थियों के एक समूह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करी। मुख्यमंत्री ने राजधानी लखनऊ आए इन विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए उनसे उत्तर प्रदेश और और पूर्वोत्तर के राज्यों के प्राचीन सांस्कृतिक और आध्यात्मिक संबंधों पर चर्चा करी। बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों से कहा की पराधीनता काल से लेकर आजादी के बाद भी पूर्वोत्तर राज्यों को शेष भारत से अलग-थलग रखने के अनेक प्रयास हुए। वर्षों तक वहां के लोगों को मूलभूत संसाधनों तक से वंचित रखा गया। लेकिन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में रंग, रूप, वेश, भाषा का भेद त्याग कर पूरा देश एकजुट होकर 'राष्ट्र प्रथम' की भावना के साथ 'विकसित भारत' के लिए अपना योगदान कर रहा है। पूर्वोत्तर के युवा आज जेईई, नीट और सिविल सेवा परीक्षा में सफलता प्राप्त कर अपने सपनों को पूरा कर रहे हैं।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने उन्हें बताया की 25 करोड़ की आबादी वाला उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा राज्य है। लखनऊ इसकी राजधानी है। यहां भ्रमण के दौरान विधान भवन जरूर देखें। यहां पब्लिक ट्रांसपोर्ट का आधुनिक माध्यम मेट्रो है, सभी उसका अनुभव प्राप्त करें। आजादी की लड़ाई ने असम, त्रिपुरा, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश की वीरगाथा को याद  करते हुए मुख्यमंत्री ने विद्यार्थी समूह को लखनऊ के निकट काकोरी में भी जाने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि जिस 'एक भारत- श्रेष्ठ भारत' के लिए काम करने की बात करते हैं वह कार्य अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद  वर्ष 1966 से कर रहा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow